ममता के गढ़ में मोदी की हुंकार, मिशन बंगाल में जुट गए पीएम नरेंद्र मोदी
मिशन बंगाल का आगाज करने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मतुआ समाज की धर्मगुरु से आशीर्वाद लिया. बांग्लादेश बनने से पहले वहां से छोड़कर आए लोगों को मतुआ कहा जाता है. बंगाल में मतुआ की आबादी 30 लाख है और 5 लोकसभा सीटों पर इनका अच्छा-खासा प्रभाव है इसलिए चुनावी हुंकार भऱने से पहले पीएम मोदी ने बोडो मां के नाम से जानी जाने वाली मतुआ समाज की 100 साल की धर्मगुरु वीणापाणि देवी को सजदा किया.
- Zee Media Bureau
- Feb 2, 2019, 05:28 PM IST
मिशन बंगाल का आगाज करने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मतुआ समाज की धर्मगुरु से आशीर्वाद लिया. बांग्लादेश बनने से पहले वहां से छोड़कर आए लोगों को मतुआ कहा जाता है. बंगाल में मतुआ की आबादी 30 लाख है और 5 लोकसभा सीटों पर इनका अच्छा-खासा प्रभाव है इसलिए चुनावी हुंकार भऱने से पहले पीएम मोदी ने बोडो मां के नाम से जानी जाने वाली मतुआ समाज की 100 साल की धर्मगुरु वीणापाणि देवी को सजदा किया.