दोस्तों ने नहीं निभाया साथ, गधा फूट फूट कर रोया

  • Zee Media Bureau
  • May 31, 2022, 04:45 PM IST

दो विभिन्न प्रजाति के जानवरों के बीच दोस्ती के पल खूब सारे बनते हैं और कुछ तो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो जाते हैं. लेकिन क्या हो जब आपके दोस्त आपसे डर कर भागने लगे? शायद आप भी इसी गधे की तरह नाराज़ हो जायेंगे. वीडियो एक फार्म हाउस का है जंहा पर एक गधा अपने कुछ नए साथियो के साथ खेलने के लिए उतावला हुआ जा रहा है, लेकिन नन्हे भेड़ उस भारी-भरकम गधे से डर कर भागने लगते हैं. इस वाकये को देख फार्म हाउस की मालकिन उस पालतू गधे को अपने पास बुला के समझाती हुई दिखाई देती है कि वो ऐसे उन भेड़ों को ना डराये. वाफेल नाम का गधा इस बात से हताश होकर अंत में चुप हो जाता है.