President Election 2022: बीजेपी के राष्ट्रपति उम्मीदवारों के ऐलान में क्या है खास, जानिए क्यों है मास्टरस्ट्रोक
- Zee Media Bureau
- Jun 29, 2022, 08:50 PM IST
देश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने बीते दो दशकों के दौरान राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों का चयन करने में नई तरह की मिसाल पेश की है. 2007 में दिग्गज नेता भैरों सिंह शेखावत को छोड़ दें तो 2002, 2012, 2017 और फिर 2022 में बीजेपी ने ऐसे प्रत्याशियों का चयन किया जो या तो समाज के बेहद कमजोर तबकों से ताल्लुक रखते थे या फिर उत्तर-पूर्व जैसे सुदूर इलाकों से. इनमें से एक बार को छोड़कर तीन बार बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए कामयाब रहा. सिर्फ एक बार यानी 2012 में एनडीए के प्रत्याशी को यूपीए के प्रत्याशी से हार का सामना करना पड़ा था.