बनारस में पीएम मोदी को चुनौती देंगी प्रियंका?

सियासत में जब परिवारवाद का आशीर्वाद हो तो नतीजों से करियर पर फर्क नहीं पड़ता है. राहुल-प्रियंका के साथ ऐसा ही है. देखते ही देखते गांधी परिवार एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी को पूरी तरीके से हाथों में लेकर नई सियासत लिखने को बेताब है.19 के नतीजों से बहुत कुछ तय होगा. राहुल-प्रियंका के राजनीतिक भविष्य के लिए ये नतीजे बेहतरीन सबक जरूर होंगे.

  • Zee Media Bureau
  • Jan 24, 2019, 09:45 PM IST

सियासत में जब परिवारवाद का आशीर्वाद हो तो नतीजों से करियर पर फर्क नहीं पड़ता है. राहुल-प्रियंका के साथ ऐसा ही है. देखते ही देखते गांधी परिवार एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी को पूरी तरीके से हाथों में लेकर नई सियासत लिखने को बेताब है.19 के नतीजों से बहुत कुछ तय होगा. राहुल-प्रियंका के राजनीतिक भविष्य के लिए ये नतीजे बेहतरीन सबक जरूर होंगे.