खरगोश और सांप में हुई लड़ाई, देखिए कौन जीता

  • Zee Media Bureau
  • Sep 6, 2022, 11:50 AM IST

सांप और खरगोश में भयंकर लड़ाई चल रही है. हैरानी की बात ये है कि खरगोश जैसा नाजुक जानवर विषैले सांप पर भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. वह सांप को जाने नहीं देता है और बार-बार उस पर अटैक करता है. इस दौरान सांप खुद को काफी असहाय महसूस करता है. कुछ ही सेकंड की इस लड़ाई में खरगोश ऐसे दांव चलता है, मानो वो सांप की जान लेकर ही मानेगा.