भारतीय कुश्ती संघ विवाद के बीच बजरंग पुनिया के अखाड़े पहुंचे राहुल गांधी, पहलवानों से की मुलाकात

  • Arpna Dubey
  • Dec 27, 2023, 09:56 AM IST

भारतीय कुश्ती संघ विवाद के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को हरियाणा के झज्जर जिले के छारा गांव में वीरेंद्र आर्य अखाड़े पहुंचे. यहां उन्होंने बजरंग पुनिया समेत अन्य पहलवानों से मुलाकात की. छारा पहलवान दीपक पुनिया का गांव है. दीपक और बजरंग पुनिया ने वीरेंद्र अखाड़े से कुश्ती खेलना शुरू की थी.