राहुल गांधी का 2019 लोकसभा चुनाव का सबसे बड़ा चुनावी वादा
गरीबी हटाओ का नारा देश की चुनावी फिज़ा में गूंज उठा है और इस बार बुलंद किया है इंदिरा के पोते राहुल गांधी ने. 2019 में मोदी की बीजेपी से लोहा ले रही कांग्रेस ने अब तक के सबसे बड़े चुनावी वादे का धमाकेदार ऐलान कर लोकसभा चुनाव की जंग को दिलचस्प मोड़ देने का दांव तो चल दिया है लेकिन कांग्रेस का ये दाव उलटा भी पड़ सकता है. दरअसल राहुल ने वादा किया है कि कांग्रेस सत्ता में आयी तो देश के 5 करोड गरीब परिवारों को सरकार सालाना 72000 रुपये नगद देगी.
- Zee Media Bureau
- Mar 26, 2019, 10:14 AM IST
गरीबी हटाओ का नारा देश की चुनावी फिज़ा में गूंज उठा है और इस बार बुलंद किया है इंदिरा के पोते राहुल गांधी ने. 2019 में मोदी की बीजेपी से लोहा ले रही कांग्रेस ने अब तक के सबसे बड़े चुनावी वादे का धमाकेदार ऐलान कर लोकसभा चुनाव की जंग को दिलचस्प मोड़ देने का दांव तो चल दिया है लेकिन कांग्रेस का ये दाव उलटा भी पड़ सकता है. दरअसल राहुल ने वादा किया है कि कांग्रेस सत्ता में आयी तो देश के 5 करोड गरीब परिवारों को सरकार सालाना 72000 रुपये नगद देगी.