Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में Govind Dotasra के सवालों पर हुआ हंगामा

  • Aasif Khan
  • Jan 23, 2024, 02:15 PM IST

Rajasthan Assembly session: राजस्थान विधानसभा ( Rajasthan Assembly ) सत्र की कार्यवाही जारी है. इस दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने सदन में पेपर लीक ( paper leak ) को लेकर सवाल उठाया. पेपर लीक मामले को लेकर सदन में इस दौरान हंगामा हुआ. विधानसभा में डोटासरा ने पूछा कि पेपरलीक के 33 केस में एक मामले में अभी तक चालान पेश नहीं हुआ वह कहां का है? तो इस दौरान बीजेपी विधायकों ने नाथी के बाड़े वाले नारे लगाए. देखिए वीडियो