Rajasthan News: आरोपी पर 50 पैसे का इनाम घोषित, SP बोले- पुलिस अपराधियों की औकात बताना चाहती है

  • Aasif Khan
  • Feb 13, 2024, 05:24 PM IST

Rajasthan News: झुंझुनूं एसपी ने एक आरोपी को पकड़ने के लिए 50 पैसे का इनाम घोषित किया है. इनाम को लेक एसपी का कहना है कि अपराधी का औकात बताने के लिए 50 पैसे का इनाम घोषित किया गया है. ज्यादा इनाम की राशि को बदमाश अपने महिमा मंडन और रौब के साथ जोड़ लेते है. इसलिए इनका महिमा मंडन रूके और समाज में बदमाशों को लेकर एक अच्छा संदेश ​जाए, इसलिए 50 पैसे का ईनाम घोषित किया है. कानून की नजर में तो अपराधी वैसे भी जीरो ही है. इसलिए यह ईनाम घोषित किया गया है. देखिए वीडियो