Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर में लगेगा 600kg का विशाल घंटा, कीमत कर देगी हैरान, जानें कितना है खास

  • Arpna Dubey
  • Dec 29, 2023, 01:30 PM IST

Ram Mandir Ayodhya:अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरो पर हैं इस बीच राम मंदिर में लगने वाले घंटे का वीडियो सामने आया है जिसने लोगों को श्रद्धा से भर दिया है. इस घंटे का वजन 600 किलो बताया जा रहा है. बता दें कि इस घंटे को उत्तर प्रदेश के जलेसर के एक परिवार की ओर से तैयार कराया गया है. ये परिवार ये घंटा राम मंदिर ट्रस्ट को समर्पित करेगा. अयोध्या में राम मंदिर में लगाने के लिए बना ये सबसे बड़ा घंटा अस्टधातु का बना है, जिसे एक फैक्ट्री में 400 कर्मचारियों ने मिलकर बनाया है. साथ ही ये भी बता दें कि इस घंटे का निर्माण कराने में करीब 25 लाख रुपए लगे हैं. इस विशालकाय घंटे का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद से ही खूब वायरल भी हो रहा है.

ट्रेंडिंग विडोज़