Rajasthan News: मकराना के मार्बल से तैयार हुआ है राम मंदिर में रामलला का आसन, देखिए वीडियो

  • Aasif Khan
  • Jan 11, 2024, 09:47 AM IST

Rajasthan News: अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण में राजस्थान के नागौर के मकराना का भी अहम योगदान है. मकराना के मार्बल से भगवान राम का आसन तैयार किया गया है. गर्भगृह में जिस मार्बल की आसन शिला पर श्रीराम विराजेंगे उसको मकराना में तैयार किया गया है. देखिए वीडियो