Ayodhya Ram Mandir में रामलला को पहनाए गए सूती कपड़े, मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने दिया बयान

  • Aasif Khan
  • Mar 31, 2024, 08:13 AM IST

Ayodhya Ram Mandir: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और अब लोगों ने गर्मियों के कपड़े अपने आलमारी से निकाल लिये हैं. ऐसे में अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की पोशाक भी बदल गए है. उन्हें अब सूती कपड़े पहनाए गए हैं. इसके लिए मलमल के कपड़े को प्राकृतिक नील (natural indigo) से रंग कर और उसके किनारे गोटा से सजा कर तैयार किया गया.