Ranbir Alia Reveals Daughter Face: राहा की दिखी पहली झलक, सोशल मीडिया में क्यों छिड़ी जंग?

  • Neha Singh
  • Dec 25, 2023, 05:54 PM IST

Ranbir Alia Reveals Daughter Face: सालभर से जिसका इंतजार फैंस कर रहे हैं वो अब खत्म हो गया है. आलिया रणबीर कपूर ने अपनी बेटी राहा की पहली झलक दुनिया को दिखा दी है. राहा को देख फैंस क्यूटनेस पर दिल हार बैठे हैं. इसके साथ ही इस बात पर भी जंग छिड़ गई है कि आखिर राहा किसपर गई हैं. किसी यूजर ने ऋषि कपूर तो किसी ने राज कपूर की परछाईं बताया.