मोदी से कितने दूर कितने पास हैं मुसलमान ?

साल 2011 में जब गुजरात के सीएम रहते हुए नरेन्द्र मोदी ने मुस्लिम टोपी पहनने से इनकार कर दिया था तब मोदी राज्य में सद्भावना को लेकर उपवास पर बैठे थे. उपवास खत्म कराने के लिए जब एक मुस्लिम धर्मगुरु ने उन्हें मुस्लिम टोपी पहनाई तो उन्होंने इसे पहनने से मना कर दिया. जाहिर है विवाद होना ही था, सो हुआ भी लेकिन मोदी खामोश रहे. घटना के तीन साल बाद जब इसपर चुप्पी तोड़ी .तो उनका जवाब सुनकर मुस्लिम समुदाय के लोग भी हैरान रह गए. लेकिन पिछले पांच साल में नरेन्द्र मोदी ने मोदी और मुसलमानों को लेकर ऐसे कई मिथक तोड़े. जिसे लेकर बीजेपी विरोधी मोदी पर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप चस्पा करते रहे हैं. पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में जब पीएम मोदी एक सभा को संबोधित कर रहे थे. तो अजान की आवाज सुनकर उन्होंने अपना भाषण रोक दिया.

  • Zee Media Bureau
  • May 22, 2019, 01:14 PM IST

साल 2011 में जब गुजरात के सीएम रहते हुए नरेन्द्र मोदी ने मुस्लिम टोपी पहनने से इनकार कर दिया था तब मोदी राज्य में सद्भावना को लेकर उपवास पर बैठे थे. उपवास खत्म कराने के लिए जब एक मुस्लिम धर्मगुरु ने उन्हें मुस्लिम टोपी पहनाई तो उन्होंने इसे पहनने से मना कर दिया. जाहिर है विवाद होना ही था, सो हुआ भी लेकिन मोदी खामोश रहे. घटना के तीन साल बाद जब इसपर चुप्पी तोड़ी .तो उनका जवाब सुनकर मुस्लिम समुदाय के लोग भी हैरान रह गए. लेकिन पिछले पांच साल में नरेन्द्र मोदी ने मोदी और मुसलमानों को लेकर ऐसे कई मिथक तोड़े. जिसे लेकर बीजेपी विरोधी मोदी पर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप चस्पा करते रहे हैं. पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में जब पीएम मोदी एक सभा को संबोधित कर रहे थे. तो अजान की आवाज सुनकर उन्होंने अपना भाषण रोक दिया.

ट्रेंडिंग विडोज़