खुदरा महंगाई दर 3 माह में सबसे ज्यादा, देखिए पूरे आंकड़े

केंद्र और राज्यों द्वारा पेट्रोल एवं डीजल पर शुल्क में कटौती के बावजूद खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर में तीन महीने के उच्च स्तर 4.91 फीसदी पर पहुंच गई. अक्टूबर के महीने में खुदरा मुद्रास्फीति 4.48 फीसदी पर थी. NSO द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष नवंबर में खाद्य मुद्रास्फीति 1.87 प्रतिशत थी जबकि पिछले महीने में ये 0.85 प्रतिशत ही रही. भारतीय रिज़र्व बैंक कि मौजूदा वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में ही मुद्रास्फीति सबसे ज्यादा बढ़ जाएगी और उसके बाद फिर इसमें कमी आएगी.

ट्रेंडिंग विडोज़