गैंडे का शिकार करने आई शेरनी के साथ ये अचानक क्या हो गया?

  • Zee Media Bureau
  • Jul 8, 2022, 06:15 PM IST

वायरल वीडियो किसी जंगल का लग रहा है, जिसमें शेरनी अपनी भूख का इंतज़ाम करने के लिए निकली है. उसे जब एक जगह पर दो गैंडे दिखाई देते हैं तो वो उनके शिकार का पूरा मूड बना लेती है. वो पीछे से उस पर हमला करने की कोशिश कर ही रही होती है कि गैंडा पीछे मुड़कर देखने लगता है. बस उसके मुड़ते ही शेरनी चंपत हो जाती है. वीडियो देखकर आपको हंसी आ जाएगी .