Sachin Pilot का Congress की चेतावनी के बावजूद Ashok Gehlot के खिलाफ Hunger Strike शुरू | Rajasthan

  • Zee Media Bureau
  • Apr 11, 2023, 01:40 PM IST

Rajasthan के Ex Deputy CM Sachin Piolt ने मंगलवार को Jaipur के शहीद स्मारक में अपना एक दिन का अनशन (Sachin Piolt Hunger Strike) शुरू कर दिया.सचिन पायलट तत्कालीन सीएम Vasundhara Raje के शासन में हुए घोटालों की जांच की मांग को लेकर वर्तमान Rajasthan CM Ashok Gehlot के खिलाफ अनशन पर बैठे हैं. सचिन पायलट को Congress ने अनशन न करने की चेतावनी दी थी. इसके बावजूद पायलट अनशन पर बैठ गए हैं.