Adipurush के लिए ओम राउत की पहली पसंद नहीं थे सैफ अली खान

  • Zee Media Bureau
  • Jun 21, 2023, 07:50 PM IST

Adipurush Controversy: आदिपुरुष फिल्म पर बवाल कायम है. जिस दिन फिल्म की पहली झलक सामने आई थी, उसी दिन से लोगों ने सैफ अली खान को 'रावण' के किरदार में बिलकुल पंसंद नहीं किया. लोगों का मानना है कि रावण विद्वान था और सैफ अली खान इस रोल में फिट नहीं बैठते थे.