सलमान खान ने किया फैन के साथ ऐसा बर्ताव, वीडियो देख नाराज हुए लोग

  • Zee Media Bureau
  • Jun 2, 2022, 05:30 PM IST

वीडियो में दिख रहा है कि सलमान अपनी कार से जैसे ही उतरते हैं, एक फैन उनके पास एक फोटो फ्रेम लेकर आता है. मगर यही सलमान का एक बार फिर स्‍टार्स वाला एटीट्यूड दिख जाता है. वह गिफ्ट लेकर आए शख्‍स को देखकर अजीबो-गरीब मुंह बनाने लग जाते हैं और यूं ही अनमने मूड में उनके साथ तस्‍वीरें खिंचवाते नजर आते हैं.