सलमान खान का हमशक्ल है ये सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर, देखकर कंफ्यूज हो जाएंगे!

  • Zee Media Bureau
  • Jul 19, 2022, 01:05 PM IST

सलमान खान के डॉपलगैंगर यानि कि हमशक्ल हैं सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर आजम अंसारी. सलमान को कॉपी कर आज आजम अंसारी सोशल मीडिया स्टार बनकर उभरे हैं. उनका हर वीडियो आपका दिल जीत लेगा. एक या दो नहीं, बल्कि आजम ने सलमान खान के कई गानों पर उनकी तरह डांस कर अपना वीडियो इंस्टा पर अपलोड किया है.