संगठन : 1926 के मेले में लोगों की सहायता कर संघ ने बनाई अपनी जगह

संघ का ऐलान हो चुका था, बैठक में उपस्थित लोग नियमित रूप से व्यायामशालाओं और अखाड़ों में एकत्रित होने लगे. सभी साथ तमाम खेल खेलते, व्यायाम करते और इसके साथ ही बौद्धिक चर्चाएं भी हुआ करती. संघ के इस तरह के कार्यक्रमों की वजह से संघ में युवकों की संख्या लगातार बढ़ने लगी थी. संघ शुरू तो हो गया लेकिन अभी भी नियमित शाखाओं के लिए कोई भी रजिस्टर्ड जगह नहीं थी. देखिए, 'संगठन' में आरएसएस और डॉ. हेडगेवार के बारे में...

  • Zee Media Bureau
  • Jan 15, 2019, 12:42 AM IST

संघ का ऐलान हो चुका था, बैठक में उपस्थित लोग नियमित रूप से व्यायामशालाओं और अखाड़ों में एकत्रित होने लगे. सभी साथ तमाम खेल खेलते, व्यायाम करते और इसके साथ ही बौद्धिक चर्चाएं भी हुआ करती. संघ के इस तरह के कार्यक्रमों की वजह से संघ में युवकों की संख्या लगातार बढ़ने लगी थी. संघ शुरू तो हो गया लेकिन अभी भी नियमित शाखाओं के लिए कोई भी रजिस्टर्ड जगह नहीं थी. देखिए, 'संगठन' में आरएसएस और डॉ. हेडगेवार के बारे में...