Badlapur Case: बदलापुर घटना पर Sanjay Raut ने Maharashtra सरकर को ऐसे घेरा

  • Neha Singh
  • Aug 21, 2024, 03:19 PM IST

Badlapur Case: महाराष्ट्र के बदलापुर में बच्चियों संग छेड़छाड़ पर मंगलवार को लोगों का जमकर गु्स्सा निकला. सड़कों पर उतरे लोगों ने ट्रेन के रास्ते को ब्लॉक कर दिया साथ ही स्कूल में तोड़फोड़ की. इस घटना को लेकर शिवसेना नेता यूबीटी गुट संजय राउत का बयान सामने आया है उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर जमकर हमला बोला है Sanjay Raut ने क्या कुछ कहा आइये सुनते हैं.