Satish Kaushik Death Case: सतीश कौशिक की हत्या के आरोप पर Vikas Malu ने दी सफाई, अपनी पत्नी को बताया झूठी

  • Zee Media Bureau
  • Mar 13, 2023, 12:35 PM IST

Satish Kaushik Death Case: मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत के मामले में उनके दोस्त रहे Vikas Malu का नाम सामने आया जिसने इस केस को एक नया मोड़ दे दिया. विकास मालू उसी Farmhouse के Owner हैं जिस फार्म हाउस में सतीश कौशिक की मौत हुई. लेकिन हैरानी तो तब हुई जब खुद विकास मालू की Wife Sanvi ने अपने ही पति पर सतीश कौशिक की हत्या का आरोप लगा दिया। लेकिन अब पत्नी के आरोपों को नकारते हुए विकास मालू ने चुप्पी तोड़ी है. देखिए अपनी सफाई में विकास मालू ने क्या कुछ कहा.