रेलवे स्टेशन पर फर्ज निभाते गार्ड ने बचा ली जान, वो ना होता तो नहीं बचता ये शख्स

  • Zee Media Bureau
  • Jun 24, 2022, 05:30 PM IST

यह वीडियो 24 सेकंड का है. एक रेलवे स्टेशन पर जब एक ट्रेन आ रही होती है, तभी प्लेटफॉर्म पर मुस्तैद खड़े रेलवे कर्मचारी सतीश कुमार को रेलवे पटरी पर एक इंसान पड़ा दिखता है. सतीश फौरन उसकी ओर भागते हैं और ट्रेन आने से पहले ही उसे उठाकर पटरी के दूसरी ओर ले जाते हैं। चंद सेकंड में ही वहां ट्रेन आती है, लेकिन तब तक उस शख्स की जान बच जाती है. भारतीय रेलवे ने ये वीडियो ट्वीट किया है.