मधुमक्खियों ने शख्स के चेहरे पर बनाया छत्ता, हिला देगा ये Viral Video!

  • Priyanka
  • Jan 12, 2024, 07:24 PM IST

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बेहद हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स का चेहरा मधुमक्खियों के छत्ते से ढका हुआ नजर आ रहा है यानी उसके चेहरे पर मधुमक्खियों ने डेरा जमा रखा है. इस वीडियो को kamala_honey_farm_tirunelveli नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.