Seema Haider: Sachin Meena के घर के बाहर फूटा हिंदू संगठन का गूस्सा, कहा सीमा को वापस भेजो

  • Jaanvi Godla
  • Jul 20, 2023, 08:22 PM IST

Seema Haider: सचिन मीणा के घर के बाहर हिंदू संगठनों ने जमकर किया हंगामा कहा 'पाकिस्तान के अब्बू की जागीर नहीं है हिंदुस्तान'और महिलाओं के हाथों में 'सीमा को वापस पाकिस्तान भेजे' लिखी तख्तियां थीं. इससे पहले एक हिंदूवादी संगठन ने सीमा को 72 घंटे के भीतर पाकिस्तान भेजने की धमकी दी थी.