Shilpa Shetty फिर से हुईं Oops Moment का शिकार, हवा चली उड़ गई ड्रेस, कपड़े संभालती दिखी एक्ट्रेस

  • Aasif Khan
  • Oct 1, 2023, 05:27 PM IST

Shilpa Shetty Oops Moment Video: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सोशल मीडिया पर काफि एक्टिव रहती है. शिल्पा फैंस के लिए वीडियो और फोटो शेयर करती रहती है. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Viral Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो ऊप्स मोमेंट (Shilpa Shetty Oops Moment) का शिकार होते बाल-बाल बचती हुई नज़र आ रही हैं. इस दौरान जैसे ही हवा के झोंके आए तो ड्रेस उडने लगी. इस दौरान शिल्पा अपने ड्रेस को संभालती हुईं नज़र आती हैं. देखिए वीडियो