"यूक्रेन से ज्यादा विस्फोट तो बंगाल में चल रहा है" शुभेंदु अधिकारी ने TMC सरकार पर बोला हमला

  • Zee Media Bureau
  • May 23, 2023, 01:31 PM IST

West Bengal: भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की तुलना यूक्रेन से कर डाली है इस बार उन्होंने कहा की 24 फरवरी 2022 को रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था। मुझे लगता है कि अगर गिनती की जाए तो जितने विस्फोट पश्चिम बंगाल में हुए हैं उतने तो यूक्रेन में नहीं हुए होंगे. ऐसा कहकर उन्होनें TMC पर हमला बोला.