सिंघम, चुलबुल पांडे, रोनाल्डो और स्मार्ट बॉय, मिलिए लखनऊ पुलिस के जांबाज से

  • Zee Media Bureau
  • Feb 8, 2023, 06:10 PM IST

सिंघम, रोनाल्डो, स्मार्ट बॉय, चुलबुल पांडे! ये कुछ नाम हैं लखनऊ पुलिस के घुड़सवार दस्ते में शामिल घोड़ों के. लखनऊ पुलिस के दस्ते में शामिल 20 घोड़ों में से कुछ तो अपने आप में मशहूर हस्तियां हैं. लखनऊ पुलिस के घोड़े उत्तर प्रदेश की राजधानी का दौरा करने वाले राष्ट्रपतियों और दूसरे वीवीआईपी के अभिवादन में शामिल रहे हैं.