स्नो स्लाइड करने वालों से भी बच कर रहें, नहीं तो मिलेगा ये सरप्राइज!

  • Zee Media Bureau
  • Aug 3, 2022, 12:40 AM IST

इस मजेदार वीडियो में देखिए कैसे बर्फ से कवर एक पब्लिक पार्क में एक स्लाइडर ऊपर से एयरट्यूब स्लेजर से नीचे की तरफ काफी स्पीड से आता है वो भी काफी शोर मचाता हुआ, लोगों को सावधान करता हुआ लेकिन शायद उसकी आवाज ये लड़की नहीं समझ पाती जिसे वो शख्स काफी बुरी तरह से टकराकर आगे बढ़ जाता है.