अपने भाई को बॉल बनाकर खेलने लगी लड़की, घर वालों ने बनाया वीडियो

  • Zee Media Bureau
  • Jun 25, 2022, 03:15 PM IST

घर में छुट्टी के दिन मस्ती- मजाक के मूड में लोग रहते ही है. लेकिन जब आपको सही और गलत का फर्क ही ना समझाया गया हो तो आपके लिए सारी बातें ठीक ही होंगी. बस ऐसा ही कुछ ये बच्ची इस वीडियो में करते हुए दिखाई दे रही है. अपने छोटे भाई को फर्श पर पानी में घसीटते हुए लड़की पीछे ले आती है और दम लगाकर आगे की तरफ धकेल देती है. पानी में फिसलता हुआ बच्चा सीधा भीगी मिट्टी पर गिर जाता है.