Sonu Nigam से धक्का-मुक्की, जानें MLA का बेटा क्यों बन बैठा दुश्मन | Attack on Sonu Nigam

  • Zee Media Bureau
  • Feb 21, 2023, 11:25 AM IST

Mumbai में सोमवार रात Singer Sonu Nigam और उनकी टीम के साथ धक्का-मुक्की की घटना सामने आई है. धक्का मुक्की का Video Viral हो रहा है.इस धक्का मुक्की का आरोप शिवसेना उद्धव गुट के विधायक के बेटे स्वपनिल पर है. आइए बताते हैं कि MLA का बेटा क्यों बन बैठा सोनू निगम का दुश्मन.