सोशल मीडिया इस बाइक राइडर के हैरतअंगेज स्टंट की दे रहा दाद, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

  • Zee Media Bureau
  • Jun 17, 2022, 02:45 PM IST

मंझे हुए स्पोर्ट्स बाइकर्स के स्टंट को देख मन करता है कि काश हम भी उतने ही सलीके और शानदार तरीके से स्टंट कर पाएं. सोशल मीडिया में इस शख्स का स्टंट भी इसी कारण चर्चा का विषय बना हुआ है. स्लो-मोशन कैमरे से रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि कैसे एक स्पोर्ट्स बाइकर अपनी 'डर्ट बाइक' के साथ कमाल का करतब करते हुए हवा में छलांग लगाता है और बीच हवा में स्टंट पूरा करके सही-सलामत नीचे आ जाता है.