Rahul Gandhi के पक्ष में Congress Leader कर रहे Protest, अचानक टूटा मंच, धड़ाम से गिरे सभी
- Zee Media Bureau
- Apr 3, 2023, 03:25 PM IST
Chhattisgarh के Bilaspur में Congress Railly के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. रैली को लेकर बना मंच टूट गया. इस दौरान Congress के 2 MLA और कुछ Congress Leader जख्मी हो गए. बता दें कि राहुल गांधी के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि के मुकदमे (Rahul Gandhi Defamation Case) में Surat की एक लोकल कोर्ट ने उनको 23 मार्च को दोषी करार दिया था. फिर उनकी लोकसभा सदस्यता भी रद्द कर दी गई. इसी के खिलाफ ये Protest चल रहा था.