देखते देखते अचानक से ढ़ह गया 4 Floor वाला Building ! Exclusive Video

मुम्बई के बांद्रा इलाजे में सोमवार रात एक 4 मंज़िला इमारत अचानक से ढ़ह गया, रात करीबन 8 बजे के आस पास ये हादसा हुआ। हालांकि राहत की बात ये रही कि इमारत काफी दिनों से खाली थी, लेकिन इस इमारत का मलबा जिस दूसरी इमारत पर गिरा उसमे 16 लोग हादसे के वक़्त मैजूद थे. दरअसल जिस दूसरी इमारत पर ये मलबा गिरा, उस इमारत में 4 से 5 दुकाने थीं, इन्हीं दुकानों में कुल मिलाकर 16 लोग काम कर रहे थे जो हादसे के वक़्त बिल्डिंग में ही थे। इन 14 लोगो में से कुल 7 लोग समय रहते अपने आप बाहर निकल गए बाकी बचे 9 लोगो मे से कुल 7 लोगो को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल गया, अन्य जो दो लोग मलबे में दबे हुए थे, वो मामूली रूप से घायल हुए है,

  • Zee Media Bureau
  • Aug 18, 2020, 12:36 PM IST

मुम्बई के बांद्रा इलाजे में सोमवार रात एक 4 मंज़िला इमारत अचानक से ढ़ह गया, रात करीबन 8 बजे के आस पास ये हादसा हुआ। हालांकि राहत की बात ये रही कि इमारत काफी दिनों से खाली थी, लेकिन इस इमारत का मलबा जिस दूसरी इमारत पर गिरा उसमे 16 लोग हादसे के वक़्त मैजूद थे. दरअसल जिस दूसरी इमारत पर ये मलबा गिरा, उस इमारत में 4 से 5 दुकाने थीं, इन्हीं दुकानों में कुल मिलाकर 16 लोग काम कर रहे थे जो हादसे के वक़्त बिल्डिंग में ही थे। इन 14 लोगो में से कुल 7 लोग समय रहते अपने आप बाहर निकल गए बाकी बचे 9 लोगो मे से कुल 7 लोगो को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल गया, अन्य जो दो लोग मलबे में दबे हुए थे, वो मामूली रूप से घायल हुए है,

ट्रेंडिंग विडोज़