अन्ना ने दिया अथिया शेट्टी की शादी के सवाल का बड़ा ही मजेदार जवाब, सुनकर आपको भी आ जाएगी हंसी
- Zee Media Bureau
- Nov 21, 2022, 08:45 AM IST
वीडियो में जब पैप एक्टर से अथिया की शादी को लेकर सवाल पूछती है तो वे बहुत ही मजेदार जवाब देते हैं. जब रिपोर्टर सुनील शेट्टी से पूछते हैं, 'शादी कब है?' तो एक्टर मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'अरे अब ये शादी...मेरी तो हो गई बेटा. अच्छा अथिया की. जल्दी होगी जल्दी होगी'.