Team India Welcome: टीम इंडिया की World Cup Trophy के साथ PM Modi से मुलाकात, खूब हुआ हंसी-मजाक

  • Arpna Dubey
  • Jul 5, 2024, 01:19 PM IST

Team India Welcome: वर्ल्ड चैंपियन बनकर टीम इंडिया की गुरुवार को देश वापसी हुई. Delhi Airport पर टीम का जबरदस्त स्वागत हुआ और फिर PM Modi से भी मुलाकात हुई. PM संग टीम इंडिया की मुलाकात का एक Video सामने आया है. इस दौरान टीम इंडिया और पीएम मोदी की बीच खूब हंसी-मजाक भी होता दिखाई दिया. अब ये Video Viral भी हो रहा है.