Tejashwi Yadav बने पिता, Lalu Yadav पोती के जन्म पर खुश, Bihar Deputy CM ने खुद शेयर की Photo

  • Zee Media Bureau
  • Mar 27, 2023, 11:20 AM IST

RJD सुप्रीमो Lalu Yadav के घर किलकारी गूंजी है. लालू यादव के छोटे बेटे और Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav अब पिता बन गए हैं उनकी तेजस्वी की पत्नी Rajshri ने बच्चे को जन्म दिया है जिसके बाद परिवार में खुशी का माहौल है.Lalu Yadav Family में बेटी का आगमन हुआ है. जी हां राजश्री ने एक बेटी (Tejashwi Yadav Baby Girl) को जन्म दिया है. सोमवार सुबह इसकी जानकारी आरजेडी नेता ने Tweet के जरिए दी. इतना ही नहीं तेजस्वी ने नन्ही परी की झलक दिखाते हुए लिखा है कि ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है.