कब 'बड़े' होंगे हमारे नेता? कब खत्म होगी 'नाम' बदलने की परंपरा ?

भारत में नाम बदले का इतिहास काफी लंबा है. नाम बदलने की सियासत का तमगा किसी एक दल के गले में नहीं लटका हैं. आज कटघरे में कांग्रेस है तो कभी बीजेपी पर भी ऐसे ही आरोप लग चुकी है. केंद्र में बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार ने यूपीए सरकार की 23 योजनाओं में से 19 के नाम बदल दिए थे लेकिन नाम बदलने को लेकर सबसे ज्यादा चर्चाओं में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार रही. पहले मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रखा गया तो फिर इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया. यानी नाम बदलने की सियासत लगातार जारी है.

  • Zee Media Bureau
  • Feb 12, 2019, 10:35 PM IST

भारत में नाम बदले का इतिहास काफी लंबा है. नाम बदलने की सियासत का तमगा किसी एक दल के गले में नहीं लटका हैं. आज कटघरे में कांग्रेस है तो कभी बीजेपी पर भी ऐसे ही आरोप लग चुकी है. केंद्र में बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार ने यूपीए सरकार की 23 योजनाओं में से 19 के नाम बदल दिए थे लेकिन नाम बदलने को लेकर सबसे ज्यादा चर्चाओं में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार रही. पहले मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रखा गया तो फिर इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया. यानी नाम बदलने की सियासत लगातार जारी है.

ट्रेंडिंग विडोज़