अभ्यारण्य में मस्ती कर रहे इस भालू की कहानी बहुत शॉकिंग है!

  • Zee Media Bureau
  • Jun 26, 2022, 02:35 PM IST

तोशका एक 25 साल का वयस्क भालू है जो पिछले कई सालों से सर्कस में काम करता था. वन विभाग और जंगली जानवरों की संरक्षण टीम ने तोशका को सर्कस वालों के चंगुल से छुड़ाकर एक अभ्यारण्य में फिर से भेज दिया. बचपन से ही सर्कस की बेड़ियों में बंधे रहने की वजह से तोशका को वापस अपने प्राकृतिक परिवेश में आने में समय लगा. मगर कुछ दिनों के बाद तोशका पूरी तरह से जंगल के पर्यावरण में घुल-मिल गया! जब भी अभ्यारण्य के कर्मी हर एक जानवर की देखभाल के लिए आते हैं तब तोशका बिना मौका गंवाए नहाने लगता है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे तोशका मुलायम हरी घास पर बैठकर नहाते हुए नजर आ रहा है.