कुत्ता हुआ इतना उतावला, देखकर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे!

  • Zee Media Bureau
  • Jun 27, 2022, 02:40 PM IST

छुट्टी के दिन घर वाले लॉन में टेबल टेनिस खेल रहे होते हैं और उनका कुत्ता बहुत उत्साहित होकर इस खेल का आनंद ले रहा होता है. जब भी घर वाले लॉन में कोई भी खेल खेलने निकलते हैं तब वो अपने कुत्ते को उस खेल का हिस्सा बनाना नहीं भूलते. मगर चाहकर भी टेबल टेनिस न खेल सकने पर कुत्ता टी-टी के इस खेल को देख कर ही खुश हो जाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कुत्ता बॉल टेबल के एक तरफ जाता है वैसे ही वो भी बॉल के उसी तरफ कूदता है.