चुनावी मौसम में फिर लाल हुआ बंगाल,ममता का बीजेपी पर 'मर्डर वाला आरोप'

41 साल के सत्यजीत विश्वास की कुछ दिनों पहले ही शादी हुई थी. बांग्लादेश की सीमा से सटे नादिया के इस इलाके में विधायक सत्यजीत बेहद लोकप्रिय थे. इस हत्या के बाद यहां तनाव का आलम हैॉ. पुलिस ने फिलहाल 3 लोगों को हिरासत में लिया है. कहा जा रहा है कि विधायक पर अचानक पीछे से फायरिंग की गई. ममता सरकार का दावा है कि किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा,लेकिन टीएमसी ने हत्या के ठीक बाद जिस तरह बिना जांच के बीजेपी पर सीधा आरोप लगा दिया उससे पूरे मामले ने बड़ा सियासी मोड़ ले लिया है. पहले से ही दोनों दलों में जारी आर-पार की जंग और तेज होने की आशंका है.

41 साल के सत्यजीत विश्वास की कुछ दिनों पहले ही शादी हुई थी. बांग्लादेश की सीमा से सटे नादिया के इस इलाके में विधायक सत्यजीत बेहद लोकप्रिय थे. इस हत्या के बाद यहां तनाव का आलम हैॉ. पुलिस ने फिलहाल 3 लोगों को हिरासत में लिया है. कहा जा रहा है कि विधायक पर अचानक पीछे से फायरिंग की गई. ममता सरकार का दावा है कि किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा,लेकिन टीएमसी ने हत्या के ठीक बाद जिस तरह बिना जांच के बीजेपी पर सीधा आरोप लगा दिया उससे पूरे मामले ने बड़ा सियासी मोड़ ले लिया है. पहले से ही दोनों दलों में जारी आर-पार की जंग और तेज होने की आशंका है.

ट्रेंडिंग विडोज़