Train Accident Video Viral: चारमीनार एक्सप्रेस के 3 डिब्बे पटरी से उतरे, 6 लोग घायल, घबराए लोग

  • Arpna Dubey
  • Jan 10, 2024, 02:25 PM IST

Train Accident Video Viral: तेलंगाना के नामपल्ली रेलवे स्टेशन(Telangana Train Derailed) पर चारमीनार एक्सप्रेस ट्रेन के (Char Minar Express) तीन डिब्बे पटरी से उतर गए है. जिससे 6 लोगों के घायल होने की खबर है. घटनाल बुधवार सुबह करीब 9:15 हुई. ये रेलवे स्टेशन एक टर्मिनल स्टेशन है जहां ट्रेनें समाप्त होती हैं जहां चारमीनार एक्सप्रेस को समाप्ति से पहले रुकना चाहिए था, लेकिन ट्रेन आगे निकल गई और घटना में ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए.