समलैंगिकों ने Lucknow में निकाली Pride Parade, नाच-गाकर की अधिकारों की मांग

  • Zee Media Bureau
  • Feb 27, 2023, 06:05 PM IST

Lucknow में रविवार को Pride Parade का 6TH Edition निकाला गया. हाथों में इंद्रधनुषी झंडे लिए सैकड़ों लोगों ने परेड में हिस्सा लिया और LGBTQ Community ने नाच-गाकर अपने अधिकारों की मांग की. बता दें कि प्राइड परेड प्यार और उल्लास के माहौल में समलैंगिक समुदाय के अधिकारों के लिए लड़ने का मंच है.