स्कर्ट और स्नीकर्स पहने लड़के ने किया गजब गरबा, सोशल मीडिया हुआ दीवाना!

  • Zee Media Bureau
  • Sep 3, 2022, 10:25 PM IST

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में आप एक शख्स को अमेरिका की सड़कों पर डांस करता पाएंगे. खास बात ये है कि इस दौरान वो स्कर्ट और स्नीकर्स पहने हुए नजर आता है. इंस्टाग्राम कर वायरल हो रहे इस अनोखे डांस वीडियो में वो शख्स बॉलीवुड फिल्म 'हम दिल चुके सनम' के गाने 'ढोली तारो ढोल बाजे' पर डांस करता नजर आ रहा है. हमें यकीन है कि आप इस शानदार डांसर से अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे