ऐसा डरावना वीडियो शायद ही देखा हो, दिल दहला देगी विमान लैंडिंग की फुटेज

  • Zee Media Bureau
  • Aug 16, 2022, 05:55 PM IST

अमेरिका में दक्षिण कैलिफोर्निया में एक छोटे विमान हादसे का डरावना वीडियो वायरल हो रहा है. फुटेज में देखिए कैसे विमान ने खतरनाक लैंडिंग की और आग की लपटों में घिरने से पहले एक ट्रक को बुरी तरह से टक्कर मार दी. खबरों के मुताबिक सिंगल इंजन वाले सेसना विमान ने कैलिफोर्निया के कोरोना में 91 फ्रीवे पर अपनी इमरजेंसी लैंडिंग की. क्रैश लैंडिंग का ये वीडियो दिल दहला रहा है. आसमान से गिरते विमान का एक विंग सड़क पर जा रहे पिकअप ट्रक से टकरा गया और प्लेन के विंग के परखच्चे उड़े गए. आगे वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान टकराने पर सड़क पर उछलता हुआ और आग की लपटों में घिरता हुआ दिखाई दे रहा है. इस बाबत कोरोना फायर डिपार्टमेंट ने फेसबुक पर बताया, कि विमान में सवार दो लोग मलबे से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे. वहीं इस वीडियो को शेयर करने वाले एबीसी ने इंस्टाग्राम पर कहा, कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.