नकली बंदूक के दम पर महिला ने बैंक से निकाले 10 लाख रुपये, लोग सपोर्ट में खड़े हो रहे!

  • Zee Media Bureau
  • Sep 16, 2022, 11:05 PM IST

एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक बैंक की लूट से जुड़ा है. लड़की का नाम सैली हाफिज़ है. इसने लेबनान के बेरूत बैंक में घुसकर एक बैंक लूटा है. 28 साल की ये लड़की एक सामाजिक कार्यकर्ता है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार को वो हाथ में बच्चों के खेलने वाली बंदूक लेकर बैंक में पहुंची. वीडियो में देखिए कैसे ये लड़की कर्मचारियों को नकली बंदूक की मदद से धमका रही है. जानकारी के मुताबिक लड़की ने कर्मचारियों को बताया कि वो बस अपने पैसे निकालने आई है. किसी को मारने नहीं आई. वायरल हो रहे वीडियो में लड़की ने बताया कि उसके अकाउंट में 16 लाख रुपये हैं, जो 3 साल से फंसे हुए हैं. उसकी बहन को कैंसर है जिसके इलाज के लिए बैंक सिर्फ 15 हज़ार रुपये ही दे रहे हैं. इसीलिए उसने गन दिखाकर अपने खाते से 10 लाख 33 हज़ार रुपये निकाले हैं.