मालिक की चालाकी पर गुर्राया डॉगी, देखें क्या कर दिया हाल
- Zee Media Bureau
- Aug 28, 2022, 01:30 AM IST
सोशल मीडिया पर डॉगी का वो वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो मालिक के पास बैठ कर अपने मुँह में निवाले का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान मालिक को मस्ती सूझी और वह हाथ को प्लेट तक ले आता फिर बिना कोई टुकड़ा उठाए वापस डॉगी के मुंह तक ले जाता. बेचारा डॉगी एक दो बार तो उस अदृश्य खाने को ग्रहण करता रहा, लेकिन जैसे ही उसे मालिक की शरारत समझ में आयी तो वो उन्हें घूरने लगा.