रूस-यूक्रेन की जंग में तबाह घर के मलबे पर बैठकर रो रहा कुत्ता, भावुक कर देगा वीडियो

  • Zee Media Bureau
  • Oct 1, 2022, 11:35 PM IST

ये वीडियो यूक्रेन का है. रूस के साथ चल रही है जंग के बीच मिसाइल अटैक में एक परिवार के सभी लोगों की मौत हो गई तो उनका कुत्ता घर के मलबे पर बैठ कर रोने लगा. वीडियो बेहद भावुक कर देने वाला है. क्रेम नाम के इस कुत्ते को लोग मलबे से हटाना चाह रहे थे, लेकिन वो वहां हिलने से इंकार कर देता है. वो बेहद उदास है. वो अपने मालिकों के लिए मलबे के बीच चारों ओर देखता है जहां उसका घर हुआ करता था.

ट्रेंडिंग विडोज़