ब्राजील में यूट्यूबर लेना चाह रहा था राष्ट्रपति संग सेल्फी, देखें हो क्या गया?

  • Zee Media Bureau
  • Aug 21, 2022, 01:30 AM IST

ब्राजील का राजधानी ब्रजीलिया में राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के घर के बाहर उनके गाड़ियों का काफिला रूका. इस दौरान एक एक यू-ट्यूबर बोल्सोनारो के साथ सेल्फी स्टाईल में वीडियो शूट/ सेल्फी करने लगा. लेकिन बोल्सोनारो को यू-ट्यूबर द्वारा खुद का वीडियो शूट करना रास नहीं आया और राष्ट्रपति ने सबके सामने यू-ट्यूबर का फोन छीनने की कोशिश की, मगर इस दौरान युवा यू-ट्यूबर ने खुद का फोन बचाते हुए वहां से हटने की कोशिश करता दिखा. इस दौरान बोल्सोनारो ने यू-ट्यूबर का कॉलर भी पकड़ा, राष्ट्रपति को ऐसा करते देख उनके सुरक्षाकर्मी सक्रिय हो गए और युवक को खींचते हुए दूर ले गए.